RSSB Steno Result Update : RSMSSB स्टेनोग्राफर रिजल्ट अब इस तारीख को आएगा

RSSB Steno Result Update : RSMSSB , rssb result pdf , rsmssb steno cutoff , resmssb result news , today steno result , rsmssb update , new result

RSSB Steno Update : Rajasthan स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आयी है।  जैसा की आपको पता है की RSSB Stenographer का रिजल्ट जारी होने वाला है।  और आप सभी इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है। लेकिन अभी-अभी इसको लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आयी है।  

RSSB Steno Result Update

जैसा की आप सभी को पता है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कैसे अभ्यर्थियों के साथ खेलता है।  उसीप्रकार अब ये खेल Stenographer भर्ती में भी होने लगा है।  RSSB बोर्ड के अध्यक्ष अलोक राज सोशल प्लेटफॉर्म X पर आते है और Steno written exam के रिजल्ट की डेट की घोषणा करते है।  
आपको बता दे अब तक RSSB बोर्ड के अध्यक्ष 4 से 5 डेट दे चुके है।  और वो डेट पास में आती है और अपनी जबान पलट देते है की अब इतनी तारिक को आएगा रिजल्ट। 

RSSB स्टेनोग्राफर रिजल्ट अब इस तारीख को आएगा 

जैसा की आप सभी को पता है कुछ दिन पहले अलोक राज ने कहा था की Steno result 20 दिसंबर को जारी किया जायेगा।  और आज सुबह भी यही बात उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में कही थी।  लेकिन अचानक X पर आये और अब 23 या 25 को रिजल्ट आने की घोषणा करके चले गए। 

RSSB स्टेनोग्राफर रिजल्ट  को लेकर अभ्यर्थी परेशान है 

बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी है जो स्टेनो जानते है लेकिन 15 गुना में आने का इंतजार कर रहे है।  जिससे वो स्किल की तयारी कर सके।  क्योकि कही न कही उनके मन में यह शंका है की अगर स्किल के लिए क्वालीफाई नहीं हुए तो स्टेनो में लगा हुआ समय व्यर्थ चला जायेगा।  यदि रिजल्ट और लेट होता है तो तैयारी का समय भी कम मिल पायेगा।  

RSSB Stenographer अभ्यर्थियों के लिए सलाह 

हमारी आपको यही सलाह है की रोज थोड़ा ही सही लेकिन रेगुलर रूप से आप स्टेनो की प्रैक्टिस करते रहे।  जिससे आपके हाथ के लिखने की स्पीड में कोई कमी न आये।  रिजल्ट तो आना ही है एक दिन।  

Post a Comment

Previous Post Next Post